हजारीबाग. झारखंड टेनिस एसोसिएशन और रांची जिमखाना क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झारखंड स्टेट टेनिस टूर्नामेंट 2025 का समापन रविवार को हो गया. रांची के जिमखाना क्लब में 21 से 25 मई तक चली उक्त प्रतियोगिता में हजारीबाग के टेनिस खिलाड़ियों ने अलग-अलग आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात पदक जीते. जिसमें तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल है़ अंडर-16 बालक वर्ग सिंगल्स में आरुष रॉय ने स्वर्ण पदक जीता. आरुष रॉय पिछले चार वर्ष से झारखंड में शीर्ष स्थान बनाये हुए हैं. अंडर-16 बालक डबल्स में आरुष रॉय और उत्कर्ष कुमार की जोड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. अंडर-14 बालक वर्ग सिंगल्स में अनंत झा ने रजत पदक, अर्णव अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता. वहीं अंडर-18 डबल्स बालक वर्ग में युवराज सिंह और रितेश तिग्गा की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता. सभी विजेताओं को हजारीबाग टेनिस एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया. हजारीबाग लॉन टेनिस एसोसिएशन के कोच सह ट्रेनर मो रफीक ने बताया कि जिले में टेनिस के खिलाड़ी लगातार प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा टेनिस को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली व्यवस्था, खिलाड़ियों के अभिभावकों और बेहतर प्रशिक्षण को श्रेय दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है