23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को हजारीबागवासियों का सलाम

ऑपरेशन सिंदूर की खबर मिलते ही हजारीबाग के लोग देश भक्ति की भावना में डूब गये. लोगों ने इस अभियान को भारतीय सेना की दृढ़ता और समर्पण का प्रतीक बताया, साथ ही देशवासियों के बीच सुरक्षा और एकता को उजागर करने वाला कदम कहा.

हजारीबाग. ऑपरेशन सिंदूर की खबर मिलते ही हजारीबाग के लोग देश भक्ति की भावना में डूब गये. लोगों ने इस अभियान को भारतीय सेना की दृढ़ता और समर्पण का प्रतीक बताया, साथ ही देशवासियों के बीच सुरक्षा और एकता को उजागर करने वाला कदम कहा. आम नागरिकों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक, सभी ने इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन की सराहना की.

विश्व ने देखा भारत का मजबूत इरादा : मनीष जायसवाल

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारत के मजबूत इरादे को पूरे विश्व ने देखा है. भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल आतंकवाद के खिलाफ थी, किसी देश के खिलाफ नहीं. उन्होंने कहा कि विश्व भर में भारतीय सेना के पराक्रम और सूझबूझ की सराहना हो रही है और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा और पाकिस्तान मूकदर्शक बना रहा.

सेना ने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया : प्रदीप प्रसाद

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सेना के अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. उन्होंने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारने के भारतीय नेतृत्व के संकल्प को याद दिलाते हुए कहा कि इसे पूरा करके दिखाया गया है और पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री जल्द ही बंद हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है.

मोदी सरकार जो कहती है वो करती है : रौशनलाल चौधरी

बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना के समर्पण, साहस और देश भक्ति का परिचायक बताया. उन्होंने कहा कि भारत ने एक बार फिर आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाया है और मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह जो कहती है, वह करके दिखाती है. उन्होंने बताया कि सुबह जैसे ही भारतीय सेना की आतंकवादियों पर कार्रवाई की खबर मिली, लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल देखा गया.

देश भर में खुशी और गर्व की लहर : मनोज यादव

बरही विधायक मनोज यादव ने पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा किये गये सटीक और साहसिक हमले के बाद देश भर में खुशी और गर्व की लहर बतायी. उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम ने पाकिस्तान में आधी रात को आतंकियों की नींद उड़ा दी. ऑपरेशन सिंदूर को उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बदली हुई नीति और रणनीति का प्रत्यक्ष उदाहरण बताया, जिसके तहत अब भारत न केवल परिस्थितियों से निबटने के लिए तैयार है, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देना भी जानता है.

मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था : विधायक अमित

विधायक अमित यादव ने सेना की इस कार्रवाई को सराहनीय बताया और आंतरिक सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर को जरूरी करार दिया. उन्होंने कहा कि भारतवासी इस ऑपरेशन के बाद सरकार के साथ हैं. पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत चुप नहीं रह सकता था और पाकिस्तान व आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था. उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि भारत पाक अधिकृत कश्मीर को देश में मिला ले, ताकि पाकिस्तान दोबारा इस तरह का दुस्साहस न कर सके.

पहलगाम की घटना को मानवीय करुणा पर आघात : शेफाली गुप्ता

भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने भारतीय सेना की बहादुरी और मोदी सरकार के नेतृत्व में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या का बदला लेने की बात कही. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से भारत के लोग इस कार्रवाई का इंतजार कर रहे थे और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने पहलगाम की घटना को मानवीय करुणा पर आघात बताया.

सेना ने देशवासियों का सीना चौड़ा किया : राजेंद्र लाल

चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र लाल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारी पराक्रमी सेनाओं ने देशवासियों का सीना चौड़ा किया है और पूरे विश्व में देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है. उन्होंने इस कार्रवाई के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गये सटीक निर्णय की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel