23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग के कराटेकारों ने जीते 74 मेडल

इंटरनेशनल सेशिनकाई कराटे चैंपियनशिप 2025

हजारीबाग. कोलकाता स्थित नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित इंटरनेशनल सेशिनकाई कराटे चैंपियनशिप 2025 में हजारीबाग के कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में 74 पदक जीतकर इतिहास रच दिया. हजारीबाग के कराटेकारों ने 15 स्वर्ण, 19 रजत और 41 कांस्य पदक जीते. इस उपलब्धि ने न सिर्फ हजारीबाग, बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है. इस प्रतियोगिता में भारत सहित कुल पांच देशों के करीब 7,000 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें हजारीबाग के करीब 80 कराटे खिलाड़ियों की टीम भी शामिल थी. यह प्रतियोगिता 23 से 27 जुलाई के बीच आयोजित थी. टीम का नेतृत्व झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक व प्रभारी शिहान उदय कुमार ने किया. टीम मैनेजर सेंसाई प्रतिमा कुमारी, कोच सेंसाई फौजिया परवीन और नमिता भारती टीम के साथ मौजूद थीं. शिहान उदय कुमार ने बताया कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता में सीमित संसाधनों के बावजूद हजारीबाग के खिलाड़ियों ने अनुकरणीय प्रदर्शन किया है. स्वर्ण पदक विजेता : फौजिया परवीन, सपना कुमारी, कथकली मुखर्जी (दो), अबान खान, दिव्यांश सिंह, अनन्या सिंह, अंशिका प्रिया, अंश ठाकुर, पंकज साव, प्रियांशु शेखर, अंकित कुमार, साक्षी कुमारी, चांदनी कुमारी, कहानी स्वर. रजत पदक विजेता : अंबिका मुंडा, जी निरल्या, रितिका कुमारी, मोहम्मद अली खान, आयुष कुमार, लक्ष्मी कुमारी, माया कुमारी, कुमारी सोनल, करीना कुमारी, सोनम कुमारी, अर्चना कुमारी, डॉली कुमारी, रिया कुमारी, प्रीति हेंब्रम, अखिल कुजूर, संजना कुमारी, तन्वी कुमारी. कांस्य पदक विजेता : स्वप्न कुमार महतो, लक्ष्मण पुरण, एन दिशीनथहन, सानवी पंडित, मुस्कान कुमारी, अंजलि टुडू, प्रिया कुमारी, सुनिधि कुमारी, आयुष रंजन, युवराज सागर, मानसी कुमारी, पम्मी कुमारी, राजनंदनी चौधरी, अमन कुमार, जोया आफरीन, आसिफ अली, नेहा कुजूर, प्रीति नन्हा, संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, सुसाना टुडू, तारा रूंडा, अर्चना कुमारी, रिया भोक्ता (दो), कविता कुमारी, पल्लवी टुडू, सुदीप यादव, जास्मीन हेंब्रम, सुप्रिया मरांडी, आरती टुडू, प्रीति कुमारी, गगन भारती, शीतल कछयप, निशा कश्यप, संध्या लिंडा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel