चौपारण. केंदुआ मोड़ के समीप एचडीएफसी बैंक की नयी शाखा का उदघाटन सोमवार को विधायक मनोज यादव ने किया. उन्होंने कहा बैंक की नयी शाखा खुलने से चौपारण क्षेत्र के निवासियों और व्यापारियों को वित्तीय लेनदेन और अन्य बैंकिंग कार्यों में सुविधा होगी. यह सुविधा निश्चित रूप से उनके समय और संसाधनों की बचत करेगी. प्रबंधक हेमंत चौधरी ने कहा एचडीएफसी बैंक चौपारण के लोगों को आधुनिक और सुलभ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर है. मौके पर पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, रामस्वरूप पासवान,रामचन्द्र सिंह, रिशु वर्णवाल, अशोक केसरी, रोहित जैन, बबलू वर्णवाल, प्रदीप केसरी, सियाराम सिंह, बम वर्णवाल, आदित्य चौरसिया, दिलीप राणा, अंकित केसरी, राजेंद्र प्रसाद भगत, अनिल केसरी, संदीप केसरी, श्रीकांत पासवान, सुमन कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है