विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर मृतक महावीर महतो का शव शुक्रवार की देर रात गांव पहुंचा. वह सारुकुदर पंचायत के झपाटांड़ गांव का रहनेवाला था. महावीर महतो की मौत दुबई में छह अप्रैल को हार्ट अटैक हो गयी थी. पिछले 40 दिन उनका शव दुबई में पड़ा हुआ था. प्रवासी हित में कार्य करने वाले सिकंदर अली ने बताया कि पीड़ित परिजनों को कंपनी द्वारा मुआवजा के रूप में 16 लाख 50 हजार दिया जायेगा. तत्काल चार लाख 39 हजार रुपये पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. बाकी बीमा की राशि 11 लाख 50 हजार रुपए जल्द पीड़ित के परिजनों को मिलेगा. सिकंदर अली ने बताया कि झारखंड के प्रवासी मजदूर कई देशों में रोजगार के लिए गये हैं. इन मजदूरों को विदेशों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह कोई पहली घटना नहीं है. गिरिडीह जिलांतर्गत बगोदर के पांच मजदूर काे 25 अप्रैल को पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर से अगवा कर लिया गया था. अभी तक किसी की रिहाई नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है