21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंगे पांव अंगारों पर चलकर दिया भक्ति का परिचय

प्रखंड के डोकाटांड़ गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मना. शिव भक्तों ने 24 घंटे उपवास रखकर नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर भक्ति का परिचय दिया.

बड़कागांव. प्रखंड के डोकाटांड़ गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मना. शिव भक्तों ने 24 घंटे उपवास रखकर नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर भक्ति का परिचय दिया. शिव भक्तों ने आस्था व्यक्त करते हुए अपनी पीठ में लोहे के कील से छिदवाकर 40 फीट ऊंचे लट्ठे में झूले. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इसके अलावा मेला में अनेक प्रकार के झूले लगाये गये. मंडा मेला को सफल बनाने में पूजा समिति अध्यक्ष रोहित साव, सचिव कृष्ण कुमार साव, कोषाध्यक्ष प्रदीप साव, संयोजक दिवाकर साव, दीपन साव, हरी साव, कारू साव, सोनू कुमार, रोहित कुमार, सुरेश साव, दुलारचंद कुमार, बसंत ठाकुर, सुजीत कुमार, सुखदेव कुमार, दीपक साव, रोहन साव, राजेश साव, बिंदु साव, जनक भुइंया, मनोज साव, सनोज राणा, कैलाश साव, बोधन साव, भरत साव, दशरथ साव, सचिन कुमार, शुकदेव प्रसाद गुप्ता, विनोद साव, फाटो साव, बबलू कुमार और प्रेम कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी.

नौ दिवसीय मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू, निकली कलश यात्रा

बरही. रानीचुआं पंचायत के चलंगा गांव में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत महायज्ञ चल रहा है. इसे लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. 551 महिलाओं ने कलश लेकर रामू बेड़ा कठौतिया नदी से जल उठाकर गांव का भ्रमण किया. कलश यात्रा में विधायक मनोज कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र टुडू, पूर्व पंसस राजाराम बेसरा, बरसोत मुखिया मोतीलाल चौधरी, अशोक यादव, युगल यादव, मुन्ना यादव सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel