18हैज103में- स्वास्थ्य बीम की जानकारी देते हजारीबाग. नगर निगम सभागार में शुक्रवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने किया. इन्होंने सभी अस्थायी मजदूरों को स्वास्थ्य बीमा के लिए जागरूक किया. सहायक नगर आयुक्त ने इस तरह का शिविर प्रत्येक माह आयोजित कर मजदूरों का स्वास्थ्य जांच किया जायेगा. शिविर में डॉ श्रृति सालिनी ने सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की. साथ ही निशुल्क दवा का वितरण किया. सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी दैनिक अस्थायी मजदूरों की स्वास्थ्य बीमा किया जायेगा और ईएसआईसी कार्ड बनेगा. इस कार्ड में काम करने वाले मजदूर के सभी परिवार के सदस्यों का नाम अंकित होगा. जिससे स्वास्थ्य सुविधा में लाभ मिलेगा. वहीं कार्य के दौरान मजदूर की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा. यह पेंशन मजदूर को मिलने वाली मानदेय का 90 प्रतिशत तक निर्धारित की जायेगी. इसके अलावा दाह संस्कार के लिए 15 हजार रुपये का भी लाभ मिलेगा. इन्होंने सभी दैनिक मजदूरों से अपने और अपने परिवार के सदस्यों का आधारकार्ड जमा कर ईएसआईसी कार्ड बनाने की अपील की है. मौके पर कुणाल कुमार समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है