हजारीबाग. शहर के कल्लू चौक स्थित वी-मार्ट के सामने सोमवार को हार्ट एवं डायबिटिज क्लिनिक का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन सेवानिवृत्त इंजीनियर एहसान-उल-हक ने किया. क्लिनिक संचालक धीरेंद्र नाथ मिश्र एवं हैदर अली ने बताया कि शुरुआती दिनों में बीपी और शुगर की जांच नि:शुल्क रहेगी. इसके अतिरिक्त सभी प्रकार चेकअप पर 30 से 40 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. दवा खरीदारी पर भी 10 से 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी. मौके पर गुलाम साबिर, गौतम कुमार, प्रिंस खान, अभय कुमार, निलेश, अभिनाष कुमार, रूपेश सिंह, कमल दास, आदित्य कुमार, सुधांशु कुमार, शाहजहां खान, अफरोज समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है