24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटकमसांडी की सभी पंचायतों में खुलेगा सहायता केंद्र

कटकमसांडी की सभी 18 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायता केंद्र खोला जायेगा, जिसे पंचायत सचिवालय में स्थापित किया जायेगा.

कटकमसांडी. कटकमसांडी की सभी 18 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायता केंद्र खोला जायेगा, जिसे पंचायत सचिवालय में स्थापित किया जायेगा. यह केंद्र सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कार्य करेगा. इसके लिए कटकमसांडी बीडीओ पूजा कुमारी ने कार्यालयी पत्र जारी किया, जिसमें निर्देश दिया गया कि पंचायती राज विभाग, रांची के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई हो. अब तक लगभग सभी पंचायतों में पंचायत सहायकों का चयन हो चुका है, और हर पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक के लिए अलग कमरा आवंटित किया जायेगा. यह केंद्र हर कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा, जिससे नागरिकों को योजनाओं और सेवाओं की जानकारी और सहायता मिल सके. पंचायत सहायक निर्धारित मार्गदर्शिका के फॉर्मेट के अनुसार पंजी में डाटा का प्रबंधन करेंगे. इसके अलावा, पंचायत सहायता केंद्र की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए दीवार लेखन कराया जायेगा और सभी पंचायत सचिवों व मुखियाओं को निर्देश दिया गया है.

मदरसा अर्शदल उलूम की चहारदीवारी निर्माण की मांग

विष्णुगढ़़ एक शिष्टमंडल ने अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात कर नवादा स्थित मदरसा अर्शदल उलूम में चहारदीवारी निर्माण की मांग की. शिष्टमंडल ने बताया कि मदरसा में चहारदीवारी नहीं होने से कठिनाई हो रही है. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त को निर्माण प्रक्रिया शुरू करने आदेश दिया. इस अवसर पर मुजफ्फर अंसारी, दिलेर आजाद, गुरु प्रसाद साव, आशिक अंसारी, कमरुल अंसारी व राजा बाबू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel