22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी केंद्रीय कारा में होप बिट बैंड का शुभारंभ

य प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में शनिवार को होप बिट बैंड का शुभारंभ प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया.

हजारीबाग. जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में शनिवार को होप बिट बैंड का शुभारंभ प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया. यह कारा में विचाराधीन व सीमित बंदियों के मनोरंजन के लिए खोला गया है. इसके माध्यम से बंदियों को कौशल विकास, स्वास्थ्य वर्धन और मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. होप बिट बैंड में ड्रम सेट, गिटार, तबला, पियानो, हारमोनियम, बांसुरी, नाल सहित कई संगीत यंत्र रखे गये हैं. इस दौरान पुरुष व महिला बंदी तथा उनके साथ रह रहे बच्चों के बीच वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चेस व लूडो का वितरण किया गया. उद्घाटन के उपरांत बंदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिला जज रंजीत कुमार ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से केंद्रीय कारा में बंदियों के साथ सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है. बंदियों की व्यक्तिगत जानकारी और समस्याएं सुनी जा रही हैं. उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का आकलन करने का निर्देश दिया है. विशेष रूप से, वे बंदी जो अपने लंबित मुकदमों की स्थिति से अनभिज्ञ हैं, उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया जायेगा. बंदियों को अधिवक्ता मुहैया कराने, जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देने और सुनवाई में उचित पैरवी व न्यायिक सहयोग पहुंचाने के लिए निर्देश दिया गया है. प्राधिकरण के सचिव गौरव खुराना ने बताया कि प्राधिकरण 12 मई से लगातार जेल का दौरा कर रहा है और अब तक 570 बंदियों से बातचीत की जा चुकी है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. इस अवसर पर सिविल कोर्ट निबंधक दिव्यांग चौधरी, न्यायिक दंडाधिकारी सुमंत दीक्षित, अभिनव कुमार, हेमंत कुमार सिंह, कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार, प्रोवेशन पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार, जेल चिकित्सक राहुल कुमार और प्रभारी कारापाल दिनेश वर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel