26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण, खामियां उजागर

झारखंड के स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ सीके साही ने शुक्रवार को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की कई खामियां उजागर हुईं.

हजारीबाग. झारखंड के स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ सीके साही ने शुक्रवार को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की कई खामियां उजागर हुईं. निदेशक ने कहा कि जल्द इसे ठीक किया जाये. स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप मरीजों की देखभाल अस्पताल प्रबंधन सुनिश्चित करे. डीआइसी ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर, लेबर रूम, जांच घर सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया. वार्डों में तैनात नर्सों से बातचीत की.

क्या-क्या कमी पायी गयीं

उपनिदेशक सबसे पहले शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जांच घर पहुंचे. वहां पर डीएमएफटी मद से खरीदे गये कई उपकरण बंद मिले. सीबीसी मशीन व सेमी ऑटोलाइजर मशीन खराब मिलीं. फुली ऑटोमेटिक बायो केमिस्ट मशीन डीएमएटी मद से खरीदी गयी थी, लेकिन आपूर्तिकर्ता ने आज तक केमिकल उपलब्ध नहीं कराया. जिससे मरीजों को इससे लाभ नहीं मिल रहा है. निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में गंदगी पायी गयी. मरीजों को बैठने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं था. लेबर रूम में दो बेड के बीच की दूरी मानक के अनुरूप नहीं थे. किसी भी बेड में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बेडशीट उपलब्ध नहीं कराया गया था. बेड के गद्दे फटे हुए पाये गये. अस्पताल निरीक्षण के पहले उपनिदेशक शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके सिंह से भी मिले. कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना. निरीक्षण के दौरान अभय कुमार, नंदकिशोर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel