इचाक. थाना क्षेत्र के खरेय गांव निवासी गीता देवी की हत्या मामले में पुलिस ने उसके पति सूरज रविदास को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि गीता देवी का शव कुएं से बरामद हुआ था. इस संबंध में मृतिका की बहन सखी देवी ने इचाक थाना में आवेदन देकर उसके पति सूरज रविदास, सास सरिता देवी, ससुर कार्तिक रविदास, मौसी सास मालती देवी सहित आठ लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी सास सरिता देवी व मालती देवी को पहले ही जेल भेज चुकी है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बाकी पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अलग-अलग घटना में किशोर सहित दो घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग घटना में दो लोग घायल हो गये. 27 मई की रात हुई सड़क दुर्घटना में बरवां गांव निवासी 15 वर्षीय गोलू कुमार प्रसाद (पिता महेंद्र महतो) घायल हो गया. वहीं मारपीट की घटना में ग्राम तुइयो निवासी 48 वर्षीय सीताराम ठाकुर (पिता रामधनी ठाकुर) घायल हो गये. दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी
केरेडारी. चट्टी पेटो पंचायत समिति सदस्य अरविंद साव पर 26 मई को हुए हमले के मामले में दोनों पक्षों ने केरेडारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्रथम पक्ष की कुंती देवी ने आवेदन देकर भतीजे शिव शंकर साव पर पति अरविंद साव पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने शिव शंकर साव, बद्री साव समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष के बद्री साव ने थाना में आवेदन देकर सौतेले भाई अरविंद साव, अरुण साव समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बद्री साव ने बताया कि उनका पुत्र शिव शंकर साव बड़का आम से अपनी जमीन देखकर लौट रहा था. उसी क्रम में लबनिया मोड़ के पास अरविंद साव, अरुण साव और उनके पुत्र ने रोककर मारपीट की. साथ ही घर के पास खड़ी कार जला दी़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है