14हैज117में- घायल देवधारी यादव टाटीझरिया. टाटीझरिया में एक महिला ने पारिवारिक विवाद में अपना आपा खो दिया और अपने पति पर जानलेवा हमला दिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. घटना सोमवार की सुबह टाटीझरिया की है. जहां 42 वर्षीय देवधारी यादव (पिता रामेश्वर यादव) को उनकी पत्नी मंजू देवी ने चिलाेही (सब्जी काटने का लोहे का सामान) से हमला कर घायल कर दिया. परिजन आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल हजारीबाग ले गये, जहां चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया. युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया गया कि पति-पत्नी के बीच कई माह से अनबन चल रहा था. विवाद सुुलझाने के लिए पंचायत भी हो चुकी थी. इसके बाद भी दोनों के दांपत्य जीवन में सुधार नहीं आया. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि आवेदन आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है