22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचजेडबी आरोग्यम कुणाल हॉस्पिटल का उद्घाटन

चजेडबी आरोग्यम कुणाल हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्रवार को सांसद मनीष जायसवाल ने किया. यह हॉस्पिटल इमली कोठी लिटिल एंगल्स स्कूल के समीप स्थित है. एचजेडबी आरोग्यम की यह दूसरी शाखा है.

हजारीबाग. एचजेडबी आरोग्यम कुणाल हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्रवार को सांसद मनीष जायसवाल ने किया. यह हॉस्पिटल इमली कोठी लिटिल एंगल्स स्कूल के समीप स्थित है. एचजेडबी आरोग्यम की यह दूसरी शाखा है. मौके पर सांसद ने कहा कि हजारीबाग शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल की स्थापना एक सराहनीय प्रयास है. यह हॉस्पिटल न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में नया आयाम जोड़ेगा, बल्कि आम जनता को किफायती दरों पर गुणवत्ता पूर्ण इलाज भी उपलब्ध करायेगा. विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि हजारीबाग में ऐसे आधुनिक अस्पताल की शुरुआत क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. एचजेडबी आरोग्यम कुणाल हॉस्पिटल आम जनता को सुलभ और सस्ती चिकित्सा सेवा देगा. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि एचजेडबी आरोग्यम कुणाल हॉस्पिटल की स्थापना एक सराहनीय सामाजिक पहल है. अस्पताल में 30 बेड, सात ओपीडी रूम, 24×7 इमरजेंसी सेवा, स्वीट रूम, वीआईपी रूम, महिला एवं बाल स्वास्थ्य के लिए विशेष आधुनिक इकाई, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब एवं अन्य उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं. हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि यह अस्पताल सिर्फ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हमारा मूल मंत्र सेवा ही संकल्प है. महिलाओं और बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देना हमारी सामाजिक दृष्टि का हिस्सा है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, बटेश्वर मेहता, भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता, धनकुमार जैन, स्वरूप चंद्र जैन, सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक रंजना शरण, केपी ओझा, सौरभ जैन, डॉ रंजना शरण, डॉ बीएन प्रसाद, डॉ मनीष कुमार, डॉ नीरज सिंह उज्जैन, डॉ ओमप्रकाश, ज्ञान चंद्र जैन (अधिवक्ता), सोनी जैन, राकेश गुप्ता आदि मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel