22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि की बेहतरी के लिए काम करूंगा :प्रभारी कुलपति

प्रभारी कुलपति डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में बैठक की.

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के नव नियुक्त प्रभारी कुलपति डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, निदेशकों एवं शिक्षकों के साथ बैठक की. कुलपति डाॅ सिंह ने कहा कि वह एक कार्यवाहक कुलपति के रूप में पदस्थापित किये गये हैं. कार्यवाहक कुलपति के अधिकार क्षेत्र में जो कुछ भी बन पड़ेगा, विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए काम करूंगा. आवश्यकता पड़ने पर राजभवन से भी स्वीकृति प्राप्त करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि कुलपति को परामर्श देने के लिए एक तकनीकी सेल का गठन किया जायेगा. साथ ही बायोटेक्नोलॉजी विभाग को विकसित करके राष्ट्रीय बायोटेक्नोलॉजी संस्थान के साथ जोड़ने का प्रयास करूंगा. शिक्षकों की अत्यधिक कमी पर चिंता जाहिर की. कहा कि सरकार से संपर्क करके इस मसले का हल निकालने का प्रयास करूंगा. कम शिक्षक रहने पर नैक मूल्यांकन ठीक से नहीं हो पाता है. इस दौरान कुलपति ने कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक को वार्षिक प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel