: प्रखंड कार्यालय के गेट पर शव के साथ धरना
इचाक. आलोंजाखुर्द गांव निवासी 25 वर्षीया गीता कुमारी (पिता तेजो राणा) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत बेंगलुरु के कोलार जिले के मालुर थाना क्षेत्र में हो गयी. मृतका गीता कुमारी कौशल विकास का प्रशिक्षण दिये जाने के बाद पिछले दो वर्षों से बेंगलुरु के प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी. घटना 16 मार्च को घटी. परिजनों ने बताया कि गीता होली में घर आना चाहती थी, पर छुट्टी नहीं मिली. होली के दिन वह अपने कमरे में दो अन्य लड़कियों और दो लड़कों के साथ थी. रविवार रात साथ में रह रही लड़की के माध्यम से गीता के मौत की सूचना मिली. सूचना पाकर परिजन बेंगलुरु पहुंचे एवं पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को साथ लेकर मंगलवार को इचाक पहुंचे. मृतका गीता के भाई अजीत कुमार राणा ने गीता के साथ रह रही लड़कियों व लड़कों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया. उसने बताया कि गीता के साथ दक्षिण भारत की दो लड़कियां रहती थी, जबकि एक युवक सारुगढ़ा और दूसरा लड़का दक्षिण भारत का था, जो साथ रहता था.
शव के साथ परिजनों ने दिया धरना
बीडीओ संतोष कुमार एवं सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मामला थाना भेजा गया है. एफआइआर दर्ज होने के बाद जांच होगी. आरोपी को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सरकारी प्रावधान के मुताबिक परिजनों को उचित सहायता दिलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है