: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बैठक हजारीबाग. खिरगांव मिल्लत ऐकडमी स्कूल हजारीबाग में गुरुवार को धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संगठन के सभी मुस्लिम नेतृत्वकर्ता एवं मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी की बैठक हुई. अध्यक्षता समाजसेवी कमाल ईराकी ने की. संचालन कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेबर कमिश्नर शहनाज खां थे. उन्होंने संशोधित बिल की खामियों के बारे में जानकारी दी. कमाल इराकी ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जायेगी. साजिद अली खान ने कहा मुसलमान वक्फ की एक इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे. आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जायेगा. वक्फ संशोधन बिल मामले को लेकर पुनः बैठक रखी जायेगी. बैठक मे टिंकू खान, खुर्शीद अंसारी, अख्तर हुसैन, नौशाद खा, मुस्तकिम, निसार अहमद, खलील अंसारी, मो कमिल, मो समीर, उस्मान कादरी, परवेज अहमद, मोहसीद रज्जा, मो स्माइल, जफर शरीफ, शमशाद आलम, मो रब्बानी, जमालउद्दीन, मो फरीद, सलाउद्दीन सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है