बांडीह में वन बचाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक टाटीझरिया. प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर पंचायत के बांडीह सामुदायिक भवन में वन समिति ने वन बचाने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक बुलायी. अध्यक्षता वनपाल संजीत दास ने की. बैठक में वन बचाने का निर्णय लिया गया. इसके लिये सख्ती बरतने की बात कही गयी. बताया कि जंगल से सखुआ समेत किसी तरह की लकड़ी काटने पर पाबंदी रहेगी. महुआ चुनने के दौरान जंगल में आग नहीं लगायें. यही आग कभी-कभी विकराल रूप धारण कर लेती है, जिसकी चपेट में आकर कई पेड़-पौधे झुलस जाते हैं. इसी तरह लोग वन समिति के निर्देशों का पालन करेंगे. वनपाल संजीत दास ने बताया कि जंगल में जो व्यक्ति लकड़ी काटते व आग लगाते पकड़े जायेंगे, उनपर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में प्रकाश प्रजापति, नंदकिशोर ठाकुर, तिलेश्वर यादव, चंद्रदेव यादव, उपेंद्र यादव, किशोरी यादव, जितन महतो, नागेश्वर महतो, राजू रविदास, भीम यादव, रोहन यादव, मंटू कुमार, सुनील यादव, गणेश गोप, बालदेव प्रसाद आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है