25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़

उत्पाद विभाग ने सोमवार को चौपारण के भदान में एक मुर्गी फार्म और निजी घर में छापामारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की है.

चौपारण. उत्पाद विभाग ने सोमवार को चौपारण के भदान में एक मुर्गी फार्म और निजी घर में छापामारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब दो लाख रुपये बताया जा रहा है. छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों की गुप्त सूचना पर की गयी. उक्त गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मुर्गी फार्म और पास के घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, स्पिरिट और शराब बनाने का अन्य सामान बरामद किया गया. छापामारी दल को देखते ही तस्कर व शराब को कार्टून में पैक कर रहे मजदूर जंगल की ओर फरार हो गये. छापेमारी में करीब 30 पेटियों से 270 लीटर अवैध विदेशी शराब, 210 लीटर स्प्रिट, तैयार की गयी रंगीन शराब और कैरामेल बरामद हुए हैं. इसके अतिरिक्त विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन, लेबल और स्टिकर भी जब्त किये गये. अवैध विदेशी शराब कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश जारी है. छापेमारी दल में सय्यद बेसिरुद्दीन, साधू चरण हेमब्रोम, अनूप कुमार सिंह, एंटोनी बाग्गे और सशस्त्र गृहरक्षक दल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel