हजारीबाग. इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रवीण रंजन ने सदर एसडीओ बैद्यनाथ कांति को पत्र लिखकर स्कूल के सरकारी क्वार्टर पर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है. यह पत्र सात मई को लिखा गया था. प्राचार्य ने एसडीओ को बताया कि सरकारी क्वार्टर पर लंबे समय से कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. इसके अलावा, विद्यालय के बाहरी परिसर में बालू और गिट्टी का अवैध भंडारण किया गया है.
महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थान है इंदिरा गांधी स्कूल
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के मुख्यालय हजारीबाग में स्थित इंदिरा गांधी स्कूल शिक्षा विभाग का एक महत्वपूर्ण एसेट है. इस स्कूल की स्थापना 1984 में हुई थी और यह पिछले 41 वर्ष से लड़कियों के लिए आवासीय स्कूल के रूप में कार्य कर रहा है. पूरे राज्य से छात्राएं यहां पढ़ने आती हैं. प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा छह में बच्चियों का नामांकन किया जाता है. यहां उन्हें पढ़ाई के साथ रहने, भोजन सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. चार वर्ष पहले इस स्कूल को प्लस टू स्कूल का दर्जा प्राप्त हुआ था. यह स्कूल शहर के झील क्षेत्र में स्थित है, जो कई एकड़ में फैला है. जैक बोर्ड के तहत इस स्कूल का परीक्षा परिणाम हमेशा उत्कृष्ट रहा है. हालांकि, नियमित बहाली नहीं होने के कारण विषयवार शिक्षकों की कमी बनी हुई है. लंबे समय से स्थायी प्राचार्या का पद खाली है, और सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकेतर कर्मियों की संख्या नगण्य रह गयी है. ऐसे में स्कूली बच्चों को शिक्षा देने की प्रक्रिया अब अस्थायी समाधान यानी जुगाड़ पर निर्भर हो गयी है. स्कूल के बेहतर संचालन, रखरखाव एवं देखभाल के लिए आयुक्त स्तर पर एक कमेटी गठित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है