हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मनरेगा योजना की समीक्षा की. उपायुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उपायुक्त ने वैसे प्रखंडों, जिनका प्रदर्शन अपेक्षा से कम है, उसके संबंधित बीपीओ, एइ और रोजगार सेवकों को 15 दिन के अंदर कार्य में सुधार लाकर संतोषजनक प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. साथ ही, अधिकारियों को नियमित क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की भौतिक प्रगति की निगरानी करने तथा समय पर डेटा अद्यतन करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा योजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम है, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास को भी गति प्रदान करती है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये. समय पर श्रमिकों को उनकी मजदूरी का भुगतान किया जाये. उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास एवं रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहना होगा. बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद, जिले के सभी बीपीओ, एइ, रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है