हजारीबाग. बार एसोसिएशन में नवनिर्मित ऑडिटोरियम का उदघाटन शनिवार को सांसद मनीष जायसवाल व सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. सांसद ने कहा कि बार एसोसिएशन शहर की आन-बान-शान है. अधिवक्ताओं की सुविधा व न्यायिक प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए विशेष न्यायाधीशों के बेंच स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह ऑडिटोरियम 34 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है, जिसमें आगे और सुविधाएं जोड़ी जायेंगी. अधिवक्ता मौजूदा राजनीतिक विषयों पर सेमिनार भी आयोजित करें. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बार एसोसिएशन शहर की आत्मा है और अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए वे लगातार काम करते रहेंगे. विशिष्ट अतिथि झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने कहा कि ऐसा सुंदर सभागार राज्य में किसी भी बार एसोसिएशन के पास नहीं है. उन्होंने राज्य में अधिवक्ताओं के लिए संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी. बार एसोसिएशन अध्यक्ष राज कुमार राजू ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से यह सभागार बना है. अधिवक्ताओं के हित में इसे चार मंजिला किया जायेगा, जिसके लिए झारखंड सरकार ने 4.84 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. महासचिव सुमन कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा पारित हो गया है. 28 जुलाई को भवन का शिलान्यास किया जायेगा. उदघाटन समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है