22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने बरही महिला एवं बाल संरक्षण थाना भवन का उदघाटन किया

महिला थाना में अब सभी अधिकारी व पुलिस कर्मी महिला होंगी.

अब पीड़ित महिलाओं को थाना आने में झिझक महसूस नहीं होगी बरही. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार ने रविवार को बरही महिला एवं बाल संरक्षण थाना के नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया. पहले यह बरही थाना के भवन में चल रहा था. अपना भवन नहीं था. महिला एवं बाल संरक्षण थाना का अपना भवन पुराना सर्किल इंस्पेक्टर भवन परिसर में निर्मित किया गया है. एसपी अरविंद कुमार ने कहा कि पहले महिला थाना में जाने में पीड़ित महिलाओं को थोड़ी झिझक होती होगी. क्योंकि बरही थाना के पुरुष पुलिस कर्मियों के बीच महिला थाना था. पीड़ित महिलाओं को न्याय के लिए थाना आने में अब झिझक नहीं होना चाहिए. महिला थाना में अब सभी अधिकारी व पुलिस कर्मी महिला होंगी. उदघाटन में पूजा पाठ हुआ. संचालन पुलिस लाइन के पुरोहित विंदेश्वर पांडेय ने किया. कार्यक्रम में बरही महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप, बरही अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार, सार्जेंट मेजर कुमार देवव्रत, सार्जेंट मेजर रुद्र प्रताप सिंह, पदमा थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार साव, नरेंद्र पांडेय, जिला परिषद सदस्य प्रीति गुप्ता, महिला नेत्री पूनम यादव, कोनरा मुखिया यासमीन तबस्सुम, वार्ड सदस्य दीप माल, सुजाता चंद्रवंशी, नीलम केसरी, तारा देवी, सपना कुमारी, रिंकी विश्वकर्मा, विहिप के गुरुदेव गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel