22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों को दी गयी पॉक्सो अधिनियम की जानकारी

ब्लैकमेलिंग व प्रलोभन से बचने के तरीके बताये गये

बड़कागांव. जिला जनसंपर्क कार्यालय हजारीबाग के सौजन्य से सोनी इंटरप्राइजेज एवं तरंग ग्रुप हजारीबाग के नेतृत्व में बड़कागांव प्लस टू उच्च विद्यालय में नशा मुक्ति एवं यौन शोषण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. अध्यक्षता प्राचार्य कृष्ण कन्हैया ने की और संचालन शशि कुमार ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ. छात्रों को नाबालिग अवस्था में यौन शोषण से बचने के लिए जागरूकता क्लिपिंग दिखायी गयी. जिला भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ जागरूकता जरूरी है. छात्र-छात्राओं को अधिकार, कर्तव्य और ब्लैकमेलिंग से बचने की जानकारी होनी चाहिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि पॉक्सो अधिनियम 2012 के तहत कानूनी कार्रवाई संभव है. ब्लैकमेलिंग या प्रलोभन की स्थिति में तुरंत माता-पिता या मित्रों को बताना चाहिए और सही प्लेटफॉर्म पर मामला पहुंचाना चाहिए. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार राम, संयोजक अमित गुप्ता, धर्मराज कुमार, कृष्ण कुमार, दीप्ति कुमारी सहित कई शिक्षक और छात्राएं मौजूद थे.

सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. इनमें शिलाडीह निवासी जहूरन खातून (45 वर्ष, पति कुर्बान अंसारी) व ग्राम गोरहर निवासी चुरामन मांझी (35 वर्ष, पिता चुडकू मांझी) शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel