हजारीबाग. सदर प्रखंड की भीलवारा गांव निवासी रूबेदा खातून (पति मो शहजाद) की मौत बुधवार को रिम्स रांची में इलाज के दौरान हो गयी. मालूम हो कि 23 अप्रैल को रूबेदा खातून अपने पति मो शहजाद, पांच वर्षीय पुत्री चाहत परवीन और डेढ़ वर्षीय पुत्री आयत परवीन के साथ बाइक से डुमरौन शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. इसी शाम सात बजे बोंगा गांव स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही स्कार्पियो (बीआर एफजेड-9777) ने बाइक को चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही पांच वर्षीय चाहत परवीन की मौत हो गयी. वहीं रूबेदा खातून, मो शहजाद व आयत परवीन गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में इलाज के दौरान रूबेदा खातून की भी मौत हो गयी. वहीं मो शहजाद और डेढ़ वर्षीय पुत्री आयत परवीन का इलाज चल रहा है. मालूम हो हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटे तक सड़क जाम रखा था. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया था.
अफीम के साथ युवक हिरासत में
कटकमसांडी. पेलावल ओपी पुलिस ने बुधवार को एक किलो अफीम के साथ बाइक सवार युवक को हिरासत में लिया है युवक चतरा से बाइक की डिक्की में अफीम छुपा कर हजारीबाग की ओर जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला कर उक्त युवक को अफीम के साथ हिरासत में लिया. बरामद अफीम का बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये है. पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है