बड़कागांव. प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्रमुख फुलवा देवी, उप प्रमुख बचन देव और कई पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कई पदाधिकारी व कर्मी अनुपस्थित मिले जबकि कुछ देर से पहुंचे. प्रमुख फुलवा देवी ने कहा कि अंचल कार्यालय की कार्यशैली निम्नस्तरीय हो गयी है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली लागू करने की मांग की. निरीक्षण के दौरान पंसस उपेंद्र प्रसाद, रितेश ठाकुर, प्रभु राम, रंजीत चौबे, उर्मिला कुमारी, सुनीता देवी, हेमंत भुइंया, बृजेश कुमार, सुरेश चौधरी, संतोष मेहता समेत कई लोग मौजूद थे.
गैलेक्सी हाइस्कूल में सोलो डांस प्रतियोगिता
हजारीबाग. गैलेक्सी हाइस्कूल में गुरुवार को कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए सोलो डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विषय था सावन का स्वागत. बच्चों ने पारंपरिक गीतों पर झूला, वर्षा व हरियाली से जुड़ी प्रस्तुतियां दीं. मुख्य अतिथि वाणिज्य विभाग के बीके त्रिवेदी और बीसीए विभाग के चंदा प्रसाद ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की. प्रधानाचार्या डॉ अनन्या सिंह ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के आत्मविश्वास व व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक हैं. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है