हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को कालीबाड़ी स्थित सब्जी बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे सब्ज़ी बेच रहे दुकानदारों और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना. दुकानदारों ने बताया कि बाजार परिसर में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें मजबूरी में सड़क पर दुकानें लगानी पड़ती हैं, जिससे धूप, बारिश और ट्रैफिक के बीच व्यापार करना मुश्किल हो जाता है. खासकर महिलाओं ने धूप में बैठने और सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी. इस पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कालीबाड़ी सब्जी बाजार को व्यवस्थित किया जायेगा, ताकि दुकानदारों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान मिल सके. विधायक ने बाजार परिसर की दीवारों से हवा के आवागमन के लिए खोल बनाने, पंखे लगाने, पेयजल की व्यवस्था, बैठने की सुविधा, छाया की व्यवस्था, साफ-सफाई और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बरसात से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी की जायेंगी. कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. मौके पर दिनेश सिंह, सुमन कुमार पप्पू, प्रकाश झा, बलराम शर्मा, राजकरण पाण्डेय, सुबोध सिन्हा, कुलदीप कृष्णा, राजेश चंद्रवंशी, सुचित कुमार, पवन गिरि, तरुण केसरा, आशीष सिन्हा, अमित गुप्ता, सचिन कुमार, जयंत गुप्ता, भोला पासवान, गोविंद यादव, जेपी, कृष्णा कुमार, पिंटू कुमार, दिलीप यादव, प्रीत गुप्ता, राजेश गुप्ता, विमल गुप्ता, राजेश यादव, शैलेश चन्द्रवंशी, राजेश ठाकुर व चंदन सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है