पदमा़ महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने पटना-बख्तियारपुर-तिलैया-बंधुआ-कोडरमा-बानादाग रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलखंड के मध्य स्थित स्टेशनों, पुल-पुलियों, ओएचई व रेलवे ट्रैक की सुरक्षा का निरीक्षण किया. साथ ही बंधुआ-कोडरमा रेलखंड के मध्य 140 किमी प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल का परीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हजारीबाग टाउन स्टेशन पर यात्री सुरक्षा एवं सुविधा का भी जायजा लिया. इसके बाद महाप्रबंधक एनटीपीसी के कोल लोडिंग साइडिंग, बानादाग पहुंचे, जहां एनटीपीसी के महाप्रबंधक एसके दुबे व परियोजना प्रमुख एसके दास के साथ साइडिंग का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें साइडिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास तथा कोल लोडिंग को बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक डॉ मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदू रानी दुबे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रामाश्रय पाण्डेय, प्रधान मुख्य इंजीनियर शैलेश वर्मा, दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है