हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिले में अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विभिन्न चेक पोस्टों की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें प्रभावी बनाये रखने के निर्देश दिये. अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त छापेमारी करने का निर्देश दिया. साथ ही बालू लदे वाहनों पर विशेष निगरानी रखने को कहा. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जून 2025 में कुल 26 वाहन जब्त किये गये. जिनमें आठ बालू लदे एवं 18 स्टोन चिप्स लदे वाहन शामिल थे. इस दौरान 5.62 लाख रुपये राजस्व वसूली एवं एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं परिवहन विभाग द्वारा एक लाख जुर्माना वसूला गया और 48 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गये. उपायुक्त ने कम कार्रवाई वाले प्रखंडों को सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि 15 अक्तूबर तक बालू उठाव पर रोक प्रभावी है और विशेष सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. बैठक में अपर समाहर्ता, सदर एवं बरही अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है