27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्घटना स्थलों पर साइनबोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश

जिले में सड़क सुरक्षा सुधार को लेकर डीसी ने दिये कई निर्देश

हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की समीक्षा की गयी. कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा टीम के साथ ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां शीघ्र साइनबोर्ड, रम्बर स्ट्रिप और स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग को दुर्घटना की स्थिति में एम्बुलेंस रिस्पॉन्स टीम की तत्परता सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही आइआरएडी पोर्टल पर सभी दुर्घटनाओं की समयबद्ध प्रविष्टि सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. पुलिस विभाग को नियमित रूप से ब्रेथ एनालाइजर जांच कर ड्रंक एंड ड्राइव मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा गया. बरही क्षेत्र में सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया. शिक्षा विभाग को विद्यालयों की असेंबली में छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का दायित्व सौंपा गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel