27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

183 बंदियों की जांच व दवा वितरण

जेपी केंद्रीय कारा में मेडिकल जांच शिविर

हजारीबाग. हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में बंदियों के लिए रविवार को मेडिकल जांच शिविर लगाया गया. शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सिविल सर्जन द्वारा किया गया. बंदियों की जांच चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ राजकिशोर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय कुमार, फिजिशियन डॉ चैतन्य और सर्जन डॉ अंकित जयपुरियार ने की. शिविर में कुल 183 महिला-पुरुष बंदियों की जांच की गयी. डॉ मृत्युंजय कुमार ने 69, डॉ राजकिशोर ने 34 व डॉ चैतन्य ने 26 और नेत्र विशेषज्ञ ने 54 बंदियों का इलाज किया. बीमारी से बचाव के लिए बंदियों को दवा दी गयी. कई बंदियों के ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गये. जेलर डीपी वर्मा ने बताया कि जेल में प्रत्येक माह रूटीन जांच की जाती है.

त्रैमासिक पत्रिका मंथन का लोकार्पण

हजारीबाग. बड़ा अखाड़ा ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में त्रैमासिक पत्रिका मंथन का लोकार्पण किया गया. इस पत्रिका में अध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक, चिकित्सीय, आहार-व्यवहार विषयों का समावेश है. महंत विजयानंद दास ने बताया कि सनातनियों के लिए धार्मिक ज्ञान अत्यंत आवश्यक है. बिना धार्मिक ज्ञान का कोई अनुष्ठान पूरा नहीं होता है. लोकार्पण के बाद पुस्तक का वितरण सांसद मनीष जायसवाल, विधायक प्रदीप प्रसाद सहित समाज के कई लोगों के बीच किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel