टाटीझरिया. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से स्वीकृत बन्हे-कोल्हू भाया बेडम सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया है. बेडम जाने वाली सड़क में गार्डवाल निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे देख कर ग्रामीण संदीप गंझू, रोहित प्रसाद भड़क उठे. उनका कहना था कि मिट्टीयुक्त बालू और सीमेंट की मात्रा कम कर गार्डवाल बनाया जा रहा है, जो गलत है. ग्रामीणों ने कहा कि प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्य करें. उन्होंने निर्माण स्थल पर जेई को बुलाने की मांग की. निर्माण कार्य में लगे मुंशी ने कहा कि हमलोग ऐसे ही टाटीझरिया सड़क में भी कार्य किया है, लेकिन किसी ने आपत्ति नहीं की. ग्रामीणों का कहना था कि यदि निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया, तो जांच के लिए केंद्र सरकार को भी पत्र लिखेंगे. ग्रामीणों ने तत्काल निर्माण कार्य बंद कराया. सड़क और गार्डवाल में अनियमितता की शिकायत करने वालों में उप मुखिया मुकेश मंडल, गुड्डू प्रसाद, पप्पू प्रसाद, राजेंद्र मंडल, ओम प्रकाश प्रसाद, सतीश कुमार समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है