बरही. बोधगया जाते समय आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और मांडू विधायक तिवारी महतो बुधवार को पार्टी कार्यकर्ता संजय मेहता के बरही स्थित आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिये. सुदेश महतो ने कहा कि पाकिस्तान पर हवाई हमला करना आवश्यक हो गया था. पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था. भारत अपनी संप्रभुता, आत्मसम्मान और नागरिकों की रक्षा करने के लिए स्वतंत्र है. भारत ने यह साबित कर दिया है कि वह अपने दुश्मनों को माफ नहीं करता. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने एयर स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार की सराहना की. विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि इस कार्रवाई से देश का 56 इंच का सीना ऊंचा हो गया है. भारतीय सैनिकों की कार्रवाई से आतंकियों की नींद उड़ गयी है और पूरा भारत गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इस अवसर पर आजसू नेता पूर्व विधायक लंबोदर, डॉ देवशरण भगत, संजय मेहता, आजसू जिलाध्यक्ष परमेश्वर मेहता, बरही विस प्रभारी राजसिंह चौहान, बरकट्ठा विस प्रभारी प्रदीप मेहता, प्रवीण प्रभाकर, डॉ अमर चौधरी, वरिष्ठ नेता भुनेश्वर यादव, विकास सिंह, अमित सिंह, मो शरीफ, मो मासूम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है