इचाक. रतनपुर गांव की शिक्षिका किरण मेहता (पति दामोदर प्रसाद मेहता) के घर के गेट में लगे ताला की कुंडी को तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना 24-25 जुलाई की रात घटी. चोरों ने दीवान पलंग में रखे चांदी के जेवरात एवं कांसा और पीतल के बर्तन की चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में चांदी की चार जोड़ी पायल, दो जोड़ी चेन, चूड़ी छह जोड़ी, चांदी की कटोरी छह पीस, कांसा का परात एक, थारा 12, छिपी छह, गगरा दो, ग्लास 12, तमाडी दो, कटोरा आठ व लोटा आठ पीस शामिल है. भुक्तभोगी किरण मेहता का अपना घर चंदा गांव है. वह मायके रतनपुर गांव में भी रहती थी. शिक्षिका ने बताया कि वह फिलहाल अपने बच्चों के साथ हजारीबाग में रहती हैं. 26 जुलाई की शाम जब रतनपुर अपने घर आयीं, तो गेट के ताला की कुंडी टूटा हुआ पाया. घर के अंदर जाने पर देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है. पलंग में रखा सारा बर्तन और बक्सा में रखे चांदी के जेवर गायब थे. इसके बाद इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता को दी. फिर घटना की जानकारी थाना प्रभारी संतोष कुमार को दी गयी. किरण मेहता ने रविवार को इचाक थाना में आवेदन देकर चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है