हजारीबाग. तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा नगर भवन में सात दिवसीय निःशुल्क लोकनृत्य, लोकनाट्य, लोकगीत और लोककला कार्यशाला सह प्रदर्शन झार उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस आयोजन के माध्यम से झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत अवसर मिला. प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के नागपुरी एवं खोरठा लोकनृत्य के साथ नाटक कल्पनापुर, समूह गान व सोहराय कोहबर चित्रकला आदि की विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों को झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू कराया. इस आयोजन का उद्देश्य झारखंड की कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है. युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना था. तरंग ग्रुप हजारीबाग के निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना और युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ना है. इससे झारखंड की कला और संस्कृति को एक नयी दिशा मिलेगी. शहीद करमजीत सिंह के माता को मंच से सम्मानित किया गया. कार्यशाला में सोहराई कोहबर में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकला कलाकार रुक्मिणी देवी, लोकनृत्य में सुनील कुमार सोनी, लोकनाट्य में अमित कुमार कुशवाहा, लोकगीत में राजकुमार वर्मा ने मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभायी. कुमारी रेनु, कृष्णा दांगी, संतोष प्रजापति, दीपक झा, रोहित वर्मा, रूबी राणा, चंदन कुमार, सीमा घोष ने सहायक प्रशिक्षक की भूमिका निभायी. मिस ग्लोबल ट्राइबल क्वीन 2025 की विजेता पूजा लकड़ा आकर्षण का केंद्र रही. मंच संचालन मनस्वी पाठक ने किया. मौके पर तरंग ग्रुप के मनोज पुरी, रंगकर्मी राकेश गौतम, हंसराज लोहारा, सुबोध आकाश, प्रदीप पाठक, अमिताभ, डॉ प्रह्लाद सिंह, संजय तिवारी, दीपक घोष, भैया अभिमन्यु, रंजन चौधरी, राकेश गुप्ता, डॉ भैया आशिम, करतार सिंह, शैलेंद्र यादव, लायंस क्लब के जोनल अधिकारी राजीव आनंद, प्रसिद्ध कराटेकार उदय कुमार, संस्कार भारती जिलाध्यक्ष कुमार केशव, सचिव विनीत जैन, राजपाल नारायण, गुरुकुल कोचिंग के संस्थापक जेपी जैन, कवियित्री मोना बग्गा, पूजा राय, आकांक्षा राज, ओम शंकर, अगस्त्या, हेमंत, इंद्रजीत एवं मानसी सिन्हा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है