26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएलकेएम ने मांडू विधायक का पुतला जलाया

केंद्रीय अध्यक्ष के खिलाफ कथित टिप्पणी का विरोध

बरही. जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने बरही चौक पर मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो का पुतला दहन किया. यह पुतला दहन डुमरी विधायक सह जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के खिलाफ मांडू विधायक की कथित टिप्पणी के विरोध में किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बरही विधानसभा क्षेत्र के जेएलकेएम संयोजक कृष्णा यादव ने किया. पुतला दहन में चौपारण प्रखंड अध्यक्ष राहुल साहू, पदमा प्रखंड अध्यक्ष अनिल मेहता, सुधीर पांडेय, धनेश्वर दांगी, श्याम दांगी, लालधारी साव, सुनील कुमार, मजहर अंसारी, एजाज अंसारी, मनोज दांगी, सचिन यादव, शंकर गोस्वामी, शीतल यादव, मथुरा यादव, गुलाब यादव, दिनेश प्रजापति, संदीप प्रजापति सहित अन्य शामिल थे.

रवि पांडेय का अनशन समाप्त

हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्था व संजीवनी कुटीर हटाये जाने के विरोध सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर समाजसेवी रवि शंकर पांडेय अनशन पर थे. आठवें दिन सांसद मनीष जायसवाल एवं बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. मौके पर सांसद ने कहा कि वे इस मुद्दे को राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के समक्ष उठायेंगे. यह आंदोलन सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ आवाज है. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था में तत्काल सुधार जरूरी है. वहीं विधायक रोशन लाल चौधरी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया. वहीं रवि पांडेय ने कहा कि यह आंदोलन केवल एक सेवा केंद्र की बहाली का नहीं, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य अधिकार की लड़ाई है. ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह आगे भी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel