विष्णुगढ़. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) विष्णुगढ़ प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज परिसर में हुई. प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो ने कहा कि जेएलकेएम का गठन जनता की आवाज बनने के लिए हुआ है. प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जायेगा और जनता की समस्याओं के समाधान हेतु सभी पंचायतों में जनता दरबार आयोजित होंगे. उप प्रमुख सह जिलाध्यक्ष सरजू साव ने कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. वास्तविक लाभुक उपेक्षित हैं. बहुत जल्द पार्टी के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. संचालन उपाध्यक्ष सुरेश कुमार ने किया. बैठक में केंद्रीय महामंत्री सरयू पटेल, संगठन मंत्री माही पटेल, युवा मोर्चा सचिव मो शाहिद अंसारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रवक्ता महेश महतो, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, टहल महतो, रामचंद्र राम प्रसाद, अनिल कुमार, निर्मल महतो, प्रकाश महतो, प्रवीण महतो, टेकलाल महतो, सोहर महतो, सत्यनारायण महतो, खेमनारायण महतो, डिलेश्वर कुमार, संदीप मिश्रा, रंजीत कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है