मसीही विश्वासियों ने श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया खजूर पर्व
: महागिरजा घर में हुआ बाइबल पाठ, कई लोग हुए शामिलहजारीबाग. कैथोलिक ईसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को श्रद्धा और विश्वास के साथ पाम संडे, खजूर रविवार पर्व मनाया. यह पर्व गुड फ्राइडे और ईस्टर से पहले मनाया जाता है. सुबह 6.30 बजे से हजारीबाग शहर और आसपास के ईसाई धर्मावलंबी हॉली क्रॉस वोकेशनल ट्रेनिंग के प्रागंण में जमा हुए. धर्मप्रांत बिशप आनंद जोजो के नेतृत्व में विशाल खजूर यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल धर्मावलंबी अपने हाथों में खजूर की डाली लिये पवित्र जल के आशीष के साथ प्रार्थना कर रहे थे. प्रभु यीशु के जयकारे के साथ यात्रा में शामिल विश्वासी महागिरजा घर में प्रवेश किया. बाइबल पाठ के साथ पूजा एवं संगीतमय प्रार्थना से गिरजाघर का माहौल भक्तिमय हो गया.
बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु मानव जाति के कल्याण के लिए धरती पर आये. उन्होंने पूरे विश्व को प्रेम, दया और करुणा का संदेश दिया. समस्त पूजन विधि में बिशप आनंद जोजो के साथ हजारीबाग प्रोबेंशियल फादर विंसेंट, पल्ली पुरोहित फादर एंथोनी, फादर रिमांड, फादर संतोष, फादर जेवियर, फादर अनूप, फादर टॉमी ने सहयोग किया. चर्च की पूजन विधि में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए. त्योहार को सफल बनाने में अध्यक्ष पीटर युवा संघ, महिला संघ, कैथोलिक सभा के सदस्य एवं हॉली क्रॉस की धर्म बहनों ने अहम भूमिका निभायी.ईस्ट मंडे से पवित्र सप्ताह की शुरुआत :
ईस्ट मंडे से पवित्र सप्ताह की शुरुआत होगी. मंगलवार को पवित्र तेल विलेपन पूजा, पुण्य बृहस्पतिवार को पांच बजे बिशप 12 लोगों का चर्च में पैर धोकर ऊंच- नीच का भेदभाव मिटाने का संदेश देंगे. पुण्य शुक्रवार को चार बजे से गुड फ्राइडे मनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है