22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा

कलश यात्रा महायज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर बडा डहरभंगा, लाइन होटल चौक, टाटीझरिया गांव से होती हुई होलंग अरघवा नदी के तट पर पहुंची.

छोटा डहरभंगा में श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ शुरू टाटीझरिया. प्रखंड के छोटा डहरभंगा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा के साथ श्री श्री 1008 पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ शुरू हुआ. गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली, जिसमें 501 महिला और कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. महायज्ञ के आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री, उपाचार्य विजय शास्त्री, संदीप पांडेय, सत्यानंद शास्त्री, नंदकिशोर पांडेय, संतोष पांडेय, मनोज पांडेय द्वारा पूजा का कार्यक्रम शुरू किया गया. कलश यात्रा को दिव्य बनाने के लिए आयोजकों ने व्यापक तैयारी की थी. कलश यात्रा महायज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर बडा डहरभंगा, लाइन होटल चौक, टाटीझरिया गांव से होती हुई होलंग अरघवा नदी के तट पर पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. यहां से सभी पुन: महायज्ञ स्थल पहुंचे, जहो विधि-विधान से कलश स्थापित किया गया. महायज्ञ समिति के अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति 21 अप्रैल को होगी. इसी दिन मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का भी कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि महायज्ञ के दौरान कथा व्यास के लिए श्रीधाम वृंदावन से अनुराग कृष्ण महाराज पगड़ी वाले बाबा को आमंत्रित किया गया है. कलश यात्रा में महिला व कुंवारी कन्याओं के अलावा, प्रमुख संतोष मंडल, डहरभंगा मुखिया रेखा देवी, मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र यादव, पंसस प्रतिनिधि परमेश्वर प्रसाद यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह, उपेंद्र पांडेय शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel