हजारीबाग. जिले के ऑटो चालकों व संचालकों के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक की. इसमें यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गयी. बैठक परिवहन कार्यालय में हुई, जिसमें आरटीए सचिव विजय कुमार, डीटीओ बैद्यनाथ कामती और मोटरयान निरीक्षक विजय गौतम उपस्थित थे. घंटों चली बैठक में ऑटो चालकों को कई दिशा-निर्देश दिये गये. डीटीओ ने सभी ऑटो चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस सहित गाड़ी से जुड़े सभी कागजात अपडेट रखने का निर्देश दिया. निर्धारित समय सीमा के भीतर कागजात दुरुस्त नहीं करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
जांच अभियान में 20 से अधिक ऑटो जब्त
इधर, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जांच अभियान चलाकर 20 से अधिक ऑटो जब्त किये. इनके कागजातों की जांच की जा रही है. डीटीओ ने बताया कि जिनके कागजात अधूरे हैं, उनसे जुर्माना वसूला जायेगा. परिवहन विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र और आसपास लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसमें दो पहिया चालकों के हेलमेट जांच, तीन पहिया चालकों से सीट बेल्ट की जांच, भारी वाहनों की भार क्षमता और अन्य जरूरी कागजातों की जांच की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है