23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलवार में खो-खो प्रतियोगिता छह जून से, 48 टीमें लेंगी हिस्सा

झारखंड राज्य खो-खो संघ द्वारा अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता सिलवार स्टेडियम में छह जून से शुरू होगी.

हजारीबाग. झारखंड राज्य खो-खो संघ द्वारा अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता सिलवार स्टेडियम में छह जून से शुरू होगी. इस प्रतियोगिता में राज्य भर की 48 टीमें हिस्सा लेंगी. एक जून से प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी सिलवार पहुंचने लगे हैं. इस प्रतियोगिता में करीब एक हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. उनके रहने की व्यवस्था सिलवार पॉलिटेक्निक कॉलेज में की गयी है. झारखंड राज्य खो-खो संघ के महासचिव संतोष प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए कोर्ट तैयार हो चुका है. दो मैट और दो मड कोर्ट बनाये गये हैं. प्रतियोगिता डे-नाइट होगी, जिसके लिए स्टेडियम में चारों ओर लाइट लगायी जा रही हैं, ताकि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो. इस प्रतियोगिता को लेकर सिलवार के लोग काफी उत्साहित हैं. पूर्व मुखिया महेंद्र राम और राजेश गोप ने बताया कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता पहली बार सिलवार में हो रही है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलेगा.

एससी-एसटी अधिकार मोर्चा ने किया राज्य कमेटी का विस्तार

हजारीबाग. झारखंड राज्य एससी-एसटी अधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान के निर्देश पर संगठन की राज्य कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें मासीपीढ़ी निवासी राजेश राम पासवान, अलडेस तिगा व सुरेश उरांव को राज्य कमेटी सदस्य नियुक्त किया गया. कमेटी में शामिल सदस्यों को केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम व केंद्रीय सदस्य छेदी राम ने नियुक्ति पत्र सौंपा. केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सभी नव नियुक्त राज्य कमेटी सदस्य झारखंड में रहने वाले एससी-एसटी समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जोड़ें. साथ ही सामाजिक, राजनीतिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलायें. छेदी राम ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना संगठन का मुख्य उद्देश्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel