22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेन रोड की तीन दुकानों से लाखों की चोरी, चोरों का चेहरा सीसीटीवी में कैद

लोहसिंघना पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

: रूप सम्राट साड़ी दुकान, रामप्यारी भंडार बर्तन दुकान व नीलम स्टोर कपड़ा दुकान में हुई चोरी हजारीबाग. हजारीबाग मेन रोड पैगोडा चौक स्थित तीन दुकानों में 12 अप्रैल की रात चोरी हो गयी. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में चाेरों की तस्वीर कैद हो गयी है. इसके आधार पर लोहसिंघना पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. चोरी हुई दुकानों में रूप सम्राट साड़ी दुकान, रामप्यारी भंडार बर्तन दुकान और नीलम स्टोर कपड़ा दुकान शामिल है. रूप सम्राट साड़ी दुकान के संचालक राजकुमार टोंगिया ने बताया कि देर रात्रि चौथे तल्ले का दरवाजा तोड़ कर दुकान में चोर घुसे. चौथे तल्ले से नीचे उतर कर दुकान के गल्ला के पास पहुंचा और खुदरा पैसा मिला कर करीब तीन हजार रुपये लेकर चोर चलते बने. रामप्यारी भंडार बर्तन दुकान के संचालक श्रीकांत प्रसाद वर्मा ने बताया कि उनके तीसरे तल्ले से दुकान के अंदर चोर घुसे. दुकान के गल्ला के पास बक्सा में रखा हुआ करीब एक लाख 25 हजार रुपये निकाल लिये. पैसा निकालने के बाद चोरों ने दूसरे तल्ले पर बैठ कर पैसे की गिनती की और आपस में बांट लिया. वहां से निकलने के बाद वह नीलम स्टोर कपड़े दुकान में गया और गल्ले में रखा खुदरा पैसा आठ से 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. चोरी की सारी घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. तीनों दुकान के संचालकों ने लोहसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel