हजारीबाग. जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग द्वारा गुरुवार को इचाक एवं करियातपुर पंचायत के कई गांवों में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में चीफ एलएडीसी मुरली राणा एवं मीडियेटर्स अजीत कुमार ने लोगों को कानून की जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि डीएलएसए में निःशुल्क कार्य किया जाता है. छोटे-छोटे विवादों को सुलह समझौता से निबटा सकते हैं. बताया कि लोग घर बैठे निःशुल्क कानूनी जानकारी ले सकते हैं. इसके लिये टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 जारी किया गया है. कार्यक्रम में बाल विवाह, भ्रूण हत्या, डायन भूत प्रतिषेध अधिनियम एवं कुप्रथा से बचने की सलाह दी गयी. मौके पर पीएलवी विकास कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार, आदर्श गुरु, प्रांतोष राम सहित कई महिला-पुरुष शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है