24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजीएम कुमार गौरव हत्या मामले में पीएमओ को लिखा पत्र

एनटीपीसी व अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षण की मांग की है.

हजारीबाग. एनटीपीसी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के कार्यपालकों के राष्ट्रीय मंच ने एनटीपीसी के अधिकारी कुमार गौरव की हत्या को लेकर 10 मार्च को पीएमओ कार्यालय को पत्र भेजा है. इसमें पीएमओ से एनटीपीसी व अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षण की मांग की है. संघ ने सरकार से इस मामले में गहन जांच और तत्काल कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी और डीसी से मिला : नेफी कार्यकारी कोयला खनन संघ ने मंगलवार को उपायुक्त और एसपी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में हजारीबाग जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. संघ की ओर से कहा गया है कि मौजूदा कानून व्यवस्था में काम करना उचित नहीं है. कार्यस्थल के साथ-साथ हजारीबाग शहर में एनटीपीसी कर्मियों और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये. प्रतिनिधिमंडल में कमला राम रजक, अजय कुमार मिंज, विभूति नारायण सिंह, दिवाकर मिश्रा, दीपक कुमार मोदी सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel