26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विष्णुगढ़ मेंं शराब दुकान सील

निरीक्षण में पायी गयी थी अनियमितता

विष्णुगढ़. उत्पाद विभाग हजारीबाग की टीम ने बुधवार को कंपोजिट खुदरा शराब दुकान विष्णुगढ़ को सील कर दिया. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रजापति ने बताया कि अंचलाधिकारी नित्यानंद दास के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. दुकान का हिसाब-किताब मिलने के बाद इसे सील किया गया. आगे की कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को अंचलाधिकारी द्वारा दुकान का औचक निरीक्षण किया गया था. इस दौरान कई अनियमितताएं पायी गयी थीं. निरीक्षण में यह सामने आया कि शराब दुकान के संचालन में घोर लापरवाही बरती जा रही थी. बीयर बर्ड मंकी 650 एमएल का मूल्य 180 रुपये निर्धारित है, लेकिन ग्राहकों से 190 रुपये वसूले जा रहे थे. दुकान में उपस्थिति पंजी और सेल/परचेज रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं था. इसके अलावा पीएनबी बैंक के इनवॉइस स्लिप के अनुसार 1500 रुपये की बिक्री हुई थी, लेकिन संचालक यह स्पष्ट नहीं कर सका कि किस शराब की कितनी मात्रा बेची गयी. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel