22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत बनाना है: विधायक

भाग्यमणि विवाह भवन में आजसू जिला कमेटी की बैठक

भाग्यमणि विवाह भवन में आजसू जिला कमेटी की बैठक

हजारीबाग. आजसू जिला कमेटी की बैठक शुक्रवार को भाग्यमणि विवाह भवन में हुई. अध्यक्षता आजसू पार्टी के हजारीबाग जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो ने की. इस दौरान मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना है. प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक जहां भी हमारी जरूरत पड़े, हम कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. विधायक ने कहा कि झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की जरूरत है. इससे हमारा संगठन मजबूत बनेगा. जिला प्रभारी सह संयोजक मनोज महतो ने कहा कि हमारी ताकत संगठन है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस पर काम करें. राज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का जो आदेश मिला है, उसका पालन करना है. बरकट्ठा विस क्षेत्र प्रभारी प्रदीप मेहता ने कहा कि हमें प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करना है. इसमें सभी का सहयोग चाहिए. संगीता बारला, निरंजन महतो, संगीता बारला, भोला महतो, कौलेश्वर तुरी, गोविंद महतो, सुरेंद्र महतो, अजय मंडल ने भी बैठक को संबोधित किया. मौके पर रूपेंद्र कुमार महतो, पंकज कुमार महतो, रंजीत गुप्ता, किशुन महतो, संजय महतो सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

आजसू प्रखंड प्रभारी नियुक्त :

हजारीबाग. जिले में आजसू पार्टी को धारदार बनाने के लिए प्रखंडवार प्रभारी नियुक्त किये गये. बरही, चौपारण व पदमा प्रखंड के लिए राज सिंह चौहान को प्रभारी बनाया गया. बरकट्ठा, इचाक व चलकुशा के प्रभारी प्रदीप मेहता, विष्णुगढ, टाटीझरिया के लिए लीलाधन साव, चुरचू, डाडी प्रखंड के लिए जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो, संदीप कुशवाहा, बड़कागांव, केरेडारी के लिए कौलेश्वर गंझू, हजारीबाग सदर, कटकमसांडी, कटकदाग व दारू प्रखंड के लिए सिद्धार्थ शंकर राय तथा हजारीबाग नगर के लिए संदीप कुमशवाहा प्रभारी बनाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel