चुरचू. मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने चीचीकला में आंगनबाड़ी केंद्र सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा, आंगो व सिरका गांव में सोलर लाइट का शुभारंभ किया. मौके पर विधायक ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र की एक-एक समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. चीचीकला गांव की कई सड़कें जर्जर हैं, जिस पर पैदल चलना मुश्किल है, उसे शीघ्र कराने का आश्वासन दिया. इसके अलावा ग्रामीणों से अपील किया कि ग्रामीणों की जो भी समस्या है सीधे आकर मिले, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. श्री महतो ने कहा कि विधायक आपलोगों ने बनाया है तो आपका फर्ज बनता है आप हमसे विकास कार्य करायें. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो, मुखिया ब्रजबिहारी महतो, विकास महतो, लक्ष्मीकांत चौधरी, उमाकांत चौधरी, विवेक कुमार, सुरेंद्र महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
निजी खर्च से सड़क के गड्ढे में मिट्टी भरवाया
बड़कागांव. चंदौल रोड स्थित भगवान बागी पुलिया के पास गड्ढे को समाजसेवी नकुल महतो अपने निजी खर्च से मिट्टी भरकर सड़क की मरम्मत करायी. इस संबंध में नकुल महतो ने बताया कि आये दिन इस रोड में सड़क दुर्घटनाएं होती रहती थी. आज से तीन दिन पहले सोती से हजारीबाग इसी रास्ते से बारात जा रही थी. इस दौरान एक स्कॉर्पियो पलट कर 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी़ हादसे में स्कॉर्पियो में सवार लोग घायल हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है