22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औचक निरीक्षण में कई चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये

जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी का औचक निरीक्षण किया.

केरेडारी. जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाये गये. जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जतायी. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे प्रमुख सुनीता देवी, उतरी जिप सदस्य अनिता सिंह और समाजसेवी प्रीतम सिंह अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जनप्रतिनिधियों ने एक चिकित्सक से सुविधाओं के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन वे जनप्रतिनिधि से उलझ गये. इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया. जनप्रतिनिधियों ने करीब तीन घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण की सूचना मिलने पर बीडीओ विवेक कुमार अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया, जिसमें डॉ अब्दुल कादिर, डॉ मछिंदरनाथ और बीपीएम राजीव रंजन अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ ने मामला शांत कराया और जनप्रतिनिधियों को विधि व्यवस्था ठीक कराने का आश्वासन दिया.

डीवीसी परियोजना के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया

हजारीबाग. डीवीसी हजारीबाग परियोजना (दाघानि) के सभी कार्मिकों ने शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत झील में सफाई अभियान चलाया. इसकी शुरुआत वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख राम स्नेह शर्मा, अनूप पुरकायस्थ, उप महाप्रबंधक राकेश रंजन केशरी, उप महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ अशोक कुमार, सुजीत नारायण, रवींद्र कुमार, राजन टुडू व विकास कुमार ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी. रैली डीवीसी परिसर से शुरू होकर हजारीबाग झील तक गयी. मौके पर राम स्नेह शर्मा ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से ही होती है. हमारे बुजुर्गों की यह परंपरा रही है कि वे दिन की शुरुआत सफाई से करते थे, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. रवींद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के भाव को आत्मसात करते हुए दामोदर घाटी निगम विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel