हजारीबाग. अन्नदा महाविद्यालय प्रांगण में बुधवार को आजसू का छात्र सम्मेलन हुआ. इसमें सैकड़ों छात्रों ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता ली. संगठन के साथ मजबूती से जुड़ने का संकल्प लिया. सम्मेलन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सत्यम सिंह ने किया. उन्होंने छात्रों को आजसू की विचारधारा, उद्देश्यों और छात्र हितों के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. भरोसा दिलाया कि छात्रों की प्रत्येक समस्या में आजसू छात्र संघ पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा रहेगा. सम्मेलन में नगर सचिव सचिन मेहता, कॉलेज अध्यक्ष वंश शर्मा, उपाध्यक्ष राजा कुमार, इकाई मंत्री आतिश यादव, छात्रा प्रमुख कहकशां परवीन, जिया सिंह, तृष्णा शरण समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
केरेडारी में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 12 अगस्त से
केरेडारी. सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर केरेडारी में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को हुई. कहा गया कि इस वर्ष भी 12 अगस्त से केरेडारी कृषि फॉर्म मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया जायेगा. मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल होंगे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन व संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया. मैच रेफरी दीपक कुमार दीन्हा, अध्यक्ष नरेश महतो, भाजपा मंडल महामंत्री उपाध्यक्ष नारायण यादव, सचिव प्रकाश कुमार गुप्ता व कोषाध्यक्ष बहादुर राम बनाये गये. संरक्षक सह निर्णायक मंडली में भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, उपेंद्र सिंह, प्रीतम साहू, महेंद्र सिंह, बालगोविंद सोनी, राजू साव, रामचरित्र महतो, आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, आजसू प्रखंड सचिव कंचन यादव व राजेंद्र सिंह को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है