कटकमसांडी. प्रेम प्रसंग के मामले में तीन बच्चों की मां दो बच्चों के पिता के साथ फरार हो गयी है. यह घटना हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद महिला के पति और ससुर ने गुरुवार को कटकमदाग थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि 19 मई को महिला घर से एक बच्ची को साथ लेकर मसरातू गांव के राजू माली के साथ भाग गयी. महिला का पति हजारीबाग शहर में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है. पति ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. धीरे-धीरे लोगों को इसकी जानकारी होने पर दोनों ने भागने का प्लान बनाया. महिला अपने तीन बच्चों में से एक बच्ची को साथ लेकर भागी है. इसे लेकर मायके वालों ने भी कटकमदाग थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
आवारा कुत्तों के हमले में एक बकरी की मौत, छह घायल
बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के होरम गांव में गुरुवार को आवारा कुत्तों ने छह बकरियों को काटकर घायल कर दिया, जिसमें एक बकरी की मौत हो गयी. ये बकरियां रमेश कुमार, धनेश्वर महतो, अशोक कुमार और धनेश्वर कुमार महतो की थीं. जिस बकरी की मौत हुई, वह धनेश्वर महतो की थी. सभी घायल बकरियों को सुबह 11 बजे बड़कागांव पशु अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, लेकिन पशु अस्पताल बंद था. इसके बाद लोगो ने निजी डॉक्टरों से बकरियों का इलाज कराया. इस संबंध में पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कहा कि अस्पताल में दो स्टाफ हैं, जिनमें से एक वे स्वयं और दूसरा स्वास्थ्यकर्मी है. उन्होंने बताया कि वे हजारीबाग गये थे और स्वास्थ्यकर्मी बीमार था, इसलिए अस्पताल समय पर नहीं खुल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है